भगवानपुर हाट : एनएच 227 पर मघरी में डंपर व ट्रक में टक्कर में ड्राइवर घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: ज़िले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के एनएच 227ए पर मघरी में शनिवार को डंफर व ट्रक में टक्कर हो गई.हाइवा गाड़ी मलमलिया से मशरख की ओर जा रहा था. वहीं लोडेड ट्रक मलमलिया की तरफ आ रहा था. मघरी मोड़ के समीप दोनों में टक्कर हो गई. दोनों गाड़ियों की टक्कर में दोनों का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें हाइवा गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी गया .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उसे स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकाला और इलाज के लिए किसी अस्पताल में ले जाया गया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया. जेसीबी से दोनों गाड़ियों को हटाकर सड़क खाली कराया गया. स्थानीय मंटू सिंह, अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ियों के चालकों द्वारा अनियंत्रित रूप से गाडियों के चलाने से आए दिन हादसे होते रहते हैं. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दोनों गाड़ियों को कब्बजे में ले ली है. आवेदन मिलने पर उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.