भगवानपुर हाट: राखी बांधने जा रही नबालिक लड़की के साथ चार ने की दरिंदगी, एक आरोपी गिरफ्तार

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिक लड़की जो सुनसान सड़क से गुजर रही थी, तभी सड़क पर खड़े गांव के ही एक युवक ने फोन कर अपने तीन साथियों को बुलाकर लडकी को झाड़ी में ले जाकर दरिंदगी करने का प्रयास किया.इसी दौरान उसी रास्ते से गुजरे रहे स्कार्पियो ने लड़की की चीख सुनकर ब्रेक लगाकर आसपास देखा तो लकड़ी को चार लोग पकड़े हुए थे.स्कार्पियो को देख युवक लड़की को छोड़ मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई बली राय ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की तथा पीड़ित नाबालिक से पूछताछ की. पुलिस के पूछताछ में नाबालिक ने बताया की अपने मामा घर से भाई को राखी बांधने के लिए सड़क से जा रही थी. तभी गांव के ही पवन कुमार, अंकित कुमार,इमामुद्दीन,दिनेश कुमार ने आते देख मोबाइल से बात करने लगे की एक लड़की आ रही है. जिसे सुनकर हम सहमे हुए भागने लगी. तभी तीन युवक पकडने़ के लिए दौर पड़े.

जिससे मैं गिर गई. इसके बाद सभी ने टांग कर झाड़ी में ले गए और मेरे साथ दरिंदगी करने की कोशिश करने लगे. इधर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया की सड़क सुनसान होने के कारण आस पास गंजेरियों और मनचले युवकों का जमावड़ा लगा रहता है.जिसके कारण विद्यालय आते जाती लड़कियों को देख कर आगे पीछे करते रहते है. लोगों ने पुलिस से मांग किया की पुलिस इस रास्ते से गस्ती करे ताकि गंजेरियों और मनचलो को मनोबल खत्म हो. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की विधिसम्मत कारवाई के लिए पीड़ित लड़की को महिला थाना सीवान भेजा गया है. जहां से आगे की कारवाई की जाएगी.