भगवानपुर हाट: 40 किसानों का जत्था परिभ्रमण के लिए पिपराकोठी के लिए हुआ रवाना

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से उर्वरक अनुज्ञप्ति हेतु प्रशिक्षण के 12वें दिन मंगलवार को 40 प्रशिक्षणार्थी किसानों का जत्था कार्यक्रम सहायक अरुण कुमार एवं एसआरएफ शिवम चौबे की देखरेख में परिभ्रमण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी के लिए प्रस्थान किया। जत्था को केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि परिभ्रमण पर रवाना हो रहे किसानो का जत्था एकीकृत कृषि प्रणाली, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, अजोला यूनिट आदि विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन तथा इससे जुड़े गुर सीखेंगे। इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर छेत्री ने बताया कि वहां स्प्रिंक्लर, ड्रिप, सिंचाई प्रणाली से फर्टिगेसन के माध्यम एवं संतुलित उर्वरक उपयोग के किसान अवगत होंगे। जत्था में शामिल किसानों में उमेश कुशवाहा, रमेश कुमार, अशोक प्रसाद, जितेश गुप्ता, मंटू कुमार सहित 40 किसान शामिल थे।