भगवानपुर हाट: माड़र का बच्चा यूपी से बरामद, परिजन गए लाने

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र माड़र गांव के व्यासदेव सिंह का 15 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार यूपी के चंदौली जिला के बलुआ थाना पुलिस ने शक के आधार लड़का को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद परिजनों को सूचना गुरुवार की देश शाम को दिया है.सूचना मिलते ही पिता व्यासदेव सिंह ,बाबा राजेन्द्र सिंह सहित अन्य परिजन यूपी के बलुआ थाना के लिए प्रस्थान कर गए है.थाना से मिली जानकारी के अनुसार परिजन बालक लेकर लौट रहे है.बिदित हो की कुमार गौरव महाराजगंज स्थित डीएवी स्कूल के वर्ग नाव का छात्र है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

वह मंगलवार को अपने बैग में चैन लगवाने के लिए घर से साइकिल से महामदा बाजार के लिए निकला.   देर शामतक वह जब नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसकी सूचना बालक की अपहरण की असंका जताते हुए बुधवार की शाम थाना को दी. इस मामले में परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की बरामदगी के लिए दर दर भटकती रही थी.तभी सूचना मिली कि बच्चा बरामद हो गया है.इससे परिजन सहित पुलिस राहत की सांस ली.