भगवानपुर हाट : सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति मैरवा का मनन गिरी निकला

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
भगवानपुर हाट थाना के एनएच 227 ए मलमलिया मशरक पथ पर गुरुवार की रात्रि मेंमघरी मोड़ के समीप बाइक दुर्घटना में मृत पड़े एक व्यक्ति की पहचान मैरवा के मनन गिरी के रूप में हुई है. शव को रात्रि गस्ती में निकली पुलिस ने अपने कब्जे में ले पोस्मार्टम में भेज दिया. रात्रि गस्ती में एएसआई शशि भूषण कुमार दलबल के साथ उक्त मार्ग से पुलिस वाहन से गुजर रहे थे कि सड़क पर एक व्यक्ति को लहूलुहान पड़ा देखा. उन्होंने घायल के पास पहुंच देखा की वह मृत पड़ा है. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दुर्घटना का कारण पता नहीं चल सका है. परंतु किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से होने से इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस गुरुवार के रात में ही शव को पोस्मार्टम में सदर अस्पताल सिवान भेज दिया . थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के जेब से मिले कुछ कागजात के आधार पर शव की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के गोसाई टोला बड़गांव निवासी जितेंद्र गिरी का पुत्र मनन कुमार गिरी के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया घटना के सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. परिजन पोस्मार्टम के बाद शव को अपने साथ ले गए. खबर प्रेषण तक प्राथमिकी नहीं हुई है.