भगवानपुर हाट: बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों को दिए गए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रख्ंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी परमेंद्र कुमार साह की अध्यक्षता में डाटा आपरेटर, एएनएम, लिपिक, परिचारी, स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ समीक्षात्मक की। बैठक में उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को एनसीडी कार्यक्रम संबंधित ब्योरा, आरआइ, कोविडरोधी टीकाकरण और दवाओं के खर्चे और उपलब्धता को लेकर दिशा निर्देश दिए। वहीं छठ पूजा करने वाली महिला तथा पुरुष स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि छठ पूजा तक अपने सभी दायित्वों को पूरा कर लें ताकि अस्पताल कार्यों में कोई परेशानी ना हो व समयनुसार डाटा को अपलोड किया जा सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी हमारा परिवार है और परिवार में सभी मिलजुल आनेवाले मरीजों के इलाज से लेकर देखभाल करने तक सहयोग करेंगे। दवा और इलाज संबंधित अन्य सामग्रियों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि अभी अस्पताल में करीब सभी दवाइयां व अन्य सामग्री उपलब्ध है। इससे मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर, प्रधान लिपिक अंबुज कुमार, लिपिक सह भंडारपाल गौरव कुमार, गोलू कुमार, डाटा इंट्री आपरेटर जितेंद्र कुमार, परशुराम कुमार, राजेश कुमार, एएनएम कविता कुमारी, मानती कुमारी, मुन्नी कुमारी, चंपा कुमारी आदि उपस्थित थीं।