भगवानपुर हाट: सीसी फुटेज के आधार पर लूटकांड के उद्भेदन में जुटी पुलिस

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी से 18 अप्रैल को बाइक सवार दो बदमाशों ने सीएसपी कर्मी मुकुल कुमार से हथियार के बल पर 46 हजार रुपया लूट ली थी। इस मामले का उद्भेदन करने में पुलिस जुट गई है। सीएसपी में लगे सीसीटीवी के पांच कैमरा में बदमाशों के सभी गतिविधि कैद हो गया है इसके जिसके आधार पर पुलिस बहुत जल्द मामले का उद्भेदन के प्रति आश्वस्त दिख रही है। घटना के बाद पुलिस बाइक पर सवार होकर आए दोनों बदमाशों की पहचान के लिए विभिन्न माध्यम का सहारा ले रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज्ञात हो कि 18 अप्रैल को एक बाइक पर सवार दो बदमाश मोरा गांव स्थित सीएस पी पहुंचे। एक बदमाश केंद्र के बाहर पर बैठा रहा जबकि दूसरा केंद्र के अंदर पहुंच संचालक वीरू पंडित के छोटे भाई सह कर्मी मुकुल कुमार से आधार कार्ड से रुपया भुगतान की बात करने लगा। मुकुल कुमार ने अनजान व्यक्ति होने के कारण पैसा नहीं होने की बात कह भुगतान करने से इन्कार कर दिया। उसके बाद उक्त बदमाश ने पिस्टल निकालकर मुकुल कुमार पर तान दिया। इस पर डरे मुकुल ने कैश काउंटर में रखे 46 हजार रुपया उक्त बदमाश दिया। इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए भगवानपुर की ओर फरार हो गए थे। घटना के बाद की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच घटना की जानकारी ली।