भगवानपुर हाट: बिजली के चिंगारी से लगी आग में साई बिरादरी के पांच झोपड़ी सहित लाखों के संपति जली

0
  • 17 बकरियों को जलने से हुई मौत
  • मुन्ना साई, झुन्ना साई, मोहमद रफीक साई,मुख्तार साई और मजनू साई हो गए बेघर

✍️परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के डेहरी गांव में शुक्रवार के मध्य रात्रि में बिजली के चिंगारी से लगी आग में पांच झोपड़ी जल कर राख हो गई. जिसमे गांव के मुन्ना साई, झुन्ना साई,मोहमद रफीक साई,मुख्तार साई और मजनू साई का झोपड़ी जलकर राख हो गइ .जिसमे झोपड़ी में रखे सभी समान जल गए. जिसमे एक बाइक, दो साइकिल, नगदी, अनाज,कपड़ा सहित सभी समान जल गए है.जबकि झोपड़ी में बांधे 17 बकरियों के झुलसकर मौत हो गई है. आगलगी के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की रात्रि के करीब ग्यारह बजे जब सभी लोग सो रहे थे. तभी एकाएक गांव में आग लगने पर चीख पुकार मचने लगी .इसे सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और आग को नियंत्रित करने का सामूहिक प्रयास करने लगे .परंतु आग की लपट इतनी भयानक थी आस पास के घरों को अपने लपेट लेने लगी .जिसे देखते हुए अग्नि समन को सूचना दी गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जिसके आधे घंटे बाद तीन अग्निशमन गाड़ी पहुंची और आग पर नियंत्रित पाया.आगलगी में सबकुछ समाप्त होने के कारण पीड़ित परिवारों के सामने भोजन और सर ढकने का संकट गहरा गया है.वही आगलगी से प्रभावित परिवार को सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय ने तत्काल कंबल मुहैया कराया तथा प्रशासन से पीड़ित परिवारों तत्काल राहत उपलब्ध कराने की मांग की. वही सीओ रणधीर कुमार ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें तत्काल तिरपाल और प्रति परिवार 25 किलो अनाज उपलब्ध कराया है.