भगवानपुर हाट: खेत की जोताई में मिला काला पत्थर के शिला पर देवी देवताओं की मूर्ति

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अरुआं गांव में विजयादशमी के दिन मंगलवार को सेवानिवृत्त शिक्षक वकील सिंह के स्वजनों द्वारा ट्रैक्टर से खेत की जोताई के समय हल के नोक से निकली काला पत्थर के शिला पर बने अनेक देवी-देवताओं के आकृति वाली मूर्ति मिली है। मूर्ति मिलने के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। लोग मूर्ति देखने के लिए जुट गए। स्थानीय लोगों के अनुसार जब वकील सिंह के स्वजन खेत की जोताई करा रहे थे तो ट्रैक्टर का हल जमीन में फंस गया। मिट्टी खोदकर हटाने के बाद देखा गया कि किसी बड़े पत्थर में ट्रैक्टर का हल फंसा है। हल को निकालने के लिए जमीन की खोदाई की गई तो करीब तीन फीट लंबा तथा दो फीट चौड़ा खंडित शिला निकला, जिसपर गदा लिए हनुमानजी आकृति, उनके सिर के ऊपर शिवलिंग की आकृति है तथा शिला के ऊपरी भाग में मंदिर के आकृति का गुंबद भी है।

इसके अलावे उक्त शिला पर कई अन्य देवी-देवताओं की आकृति भी दिखाई दे रही है। जमीन के मालिक ने मूर्ति को उक्त स्थल से हटाकर अपने घर पर सुरक्षित रखा है । स्थानीय लोगों के अनुसार यह मूर्ति इस बात का प्रतीक है कि किसी समय में यहां देवी देवताओं का मंदिर था, जो किसी कारण ध्वस्त हो गया होगा और प्रतिमा जमीन में धंस गई होगी। ग्रामीणों के अनुसार मिला शिला काला ग्रेनाइट पत्थर का प्रतीत होता है। वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने वकील सिंह के आवास पर पहुंच मिले शिला एवं मूर्ति का निरीक्षण किया। इस संदर्भ में कहा कि जमीन के इतने ऊपरी भाग में इतनी पुरानी शिला पर देवी देवताओं की आकृति वाली शिला का मिलना जांच का विषय है। वहीं सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच हल्का कर्मचारी से कराया जा रहा है।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024