भगवानपुर हाट: हक मॉड्यूल के दूसरे बैच का प्रशिक्षण चार स्थानों पर शुरू हुआ

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के चार विद्यालयों में मंगलवार को चहक मॉड्यूल का प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें शिक्षकों को बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाना सिखाया जा रहा है। प्रखंड के उच्च विद्यालय मोरा मैरी, उत्क्रमित उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीष्मपुर, पंडित के रामपुर व बनकट पूर्व में मंगलवार को दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू हुआ। इन प्रशिक्षण केन्द्रों में कुल 166 शिक्षक ट्रेनिंग ले रहे हैं। उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीष्मपुर में प्रशिक्षण के उद्घाटन के अवसर पर प्राचार्य मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि ट्रेनिंग लेने के बाद गुरुजी बच्चों को अब खेल-खेल में शिक्षा दे सकेंगे। यहां चोरौली संकुल के दस व कौड़िया संकुल के बारह विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व एक-एक नामित शिक्षक सहित कुल 44 शिक्षक-शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यहां ट्रेनर अनिमेश कुमार व पंकज कुमार ट्रेनिंग दे रहे हैं। उच्च विद्यालय मोरा में राजीव कुमार श्रीवास्तव, मोहन मिश्र व अन्य लोगों ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। यहां 42 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनर राधेश्याम ठाकुर व कामेश्वर शर्मा ट्रेनिंग दे रहे हैं। नंदकिशोर प्रसाद को मॉनिटर बनाया गया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंडित के रामपुर में 40 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां रघुशरण प्रसाद व गणेश कुमार ट्रेनिंग दे रहे हैं। मोहन राम इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उत्क्रमित उच्च विद्यालय  बनकट पूर्व में 40 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां जीतेन्द्र कुमार कुशवाहा व एजाज अहमद ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी चन्द्रभूषण प्रसाद को दी गई है। इस प्रकार सभी प्रशिक्षण केन्द्रों में दो-दो ट्रेनर ट्रेनिंग दे रहे हैं तथा इसकी मॉनिटरिंग के लिए सभी केन्द्रों में एक-एक मॉनिटर की तैनाती की गई है।