भगवानपुर हाट: बोलेरो चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने की युवक की पिटाई, रेफर

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अरुआ गांव में रविवार की देर रात करीब ग्रामीणों ने एक युवक को बोलेरो की चोरी करने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुुंची और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान सारण के दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बरेजा निवासी तपेश्वर कुमार के रूप में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

घायल तपेश्वर कुमार ने बताया कि वह रविवार की रात करीब डेढ़ बजे सहसरांव गांव स्थित अपने बहनोई सूरज महतो के घर से अपने घर जाने के लिए बाइक से निकाला था। तभी रास्ते में अरुआ के पास कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और बोलेरो चोरी करने का आरोप लगाकर पिटाई कर दी। वहीं अरुआ निवासी सुनील कुमार तिवारी ने अपनी बोलेरो चोरी कर लेने का आरोप लगाते हुए घायल युवक तपेश्वर कुमार के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।