​भागवत कथा सुनने से मिलती है मोक्ष : सियारामशरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महादेवा स्थित शिव मंदिर के परिसर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवता सप्ताह कथा भक्ति महोत्सव का आयोजन में दूसरे दिन भक्तों का भीड़ रही। शिव मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को प्रवचन करते हुए वृंदावन से आये श्रीमद्भागवत एवं श्रीराम कथा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सियारामशरण महाराज ने कहा कि हर मनुष्य को भागवत कथा सुनना चाहिए इससे मोक्ष मिलती है। उन्होंने कहा कि दिनानुदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रहीं हैं इस विकट परिस्थिति में भक्ति कार्यक्रम में मनुष्य को भाग लेकर कुछ सीखने की जरूरत है मोह माया के बंधन को त्याग कर भक्त में ध्यान देने से ही मनुष्य का जीवन सफल होता है। भागवत कथा वाचन से इस आसपास के गांवों में माहौल भक्तिमय बन हुआ है। जीव मात्र के कल्याण के लिए जीवन में एक संत, एक मंत्र, एक कंठ,एक शब्द ग्रंथ एवं एक पंथ का आश्रय लेना चाहिए संसार में भगवान ही सदगुरू बनकर उपस्थित होते है उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण हम सभी को करना चाहिए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali