Categories: पटना

भोजपुर: पदाधिकारी को स्कूल में पहुंचा देखते ही स्कूल के कमरे में बंद हो गये गुरुजी, अंदर से बंद कर लिया ताला

पटना: भोजपुर के एक प्लस टू हाई स्कूल से है जहां अपने पदाधिकारी को स्कूल में देखते हीं एक शिक्षक भागकर एक कमरे में छिप गये और कमरे में भीतर से ताला बंद कर लिया। ऑफिसर के रहते हुए शिक्षक नही निकले अंत में पदाधिकारी कार्रवाई करने की बात करते हुए लौट गये। उनके औचक निरीक्षण में कुछ भी सही नही मिला। मामला प्लस टू हाई स्कूल कातर हसन बाजार का है।

दरअसल प्लस टू उच्च विद्यालय कातर हसन बाजार में शुक्रवार को बीईओ ने रघुनंदन चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। स्कूल में एक गुरुजी मैट्रिक व इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म भरने और 11वीं में नामांकन के लिए निर्धारित दर से अधिक वसूली कर रहे थे। इस दौरान अचानक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पहुंच गए। बीईओ को अचानक विद्यालय में देखकर अवैध वसूली कर रहे गुरुजी के होश उड़ गए। ऐसे में कार्रवाई से बचने के लिए गुरुजी विद्यालय के एक कमरे में छिप गए और अंदर से ताला बंद कर लिया। और बार बार कहने के बावजूद अधिकारी के रहने तक कमरे से नही निकले।

इन्टर के एडमिशन और मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म भरने में होती है उगाही

वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शिक्षक ऋषिमुनि सिंह को नामांकन व फॉर्म भरने की जिम्मेवारी सौंपी है। लेकिन, वे नामांकन व फार्म भरने का शुल्क ज्यादा वसूल रहे हैं। वहीं इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरने में भी अधिक राशि वसूली जा रही है। इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंची तो उन्होंने फौरन बीईओ रघुनंदन चौधरी को सत्यापन के लिए भेज दिया। उन्हे देखते हीं एडमिशन कर रहे गुरु जी भाग खड़े हुए और एक कमरे में बंद हो गये। मौके पर पहुंचे बीईओ ने विद्यालय में कुव्यवस्था का आलम देखा। शिक्षिका बसंती कुमारी तीन दिनों से विद्यालय नहीं आई थीं। स्कूल के विभिन्न रजिस्टर और अन्य काजात की जांच में पता चला कि शिक्षक दीपक कुमार 17 अगस्त के बाद से नहीं आये हैं। स्वयं प्रभारी प्रधानाध्यापक की दो दिन से विद्यालय में हाजिरी नहीं बनी थी।

स्कूल में क्लर्क के बदले काम करता है उसका भतीजा

लिपिक कुमार परशुराम ने अपनी जगह अपने भतीजे को विद्यालय में तैनात कर रखा है। पुस्तकालयाध्यक्ष अपनी मर्जी से विद्यालय आते जाते हैं । लिपिक व पुस्तकालय अध्यक्ष स्थानीय होने का फायदा उठाकर मनमानी करते आ रहे हैं। बीईओ रघुनंदन चौधरी ने कहा कि विद्यालय बिल्कुल बेपटरी हो गया है। निरीक्षण की रिपोर्टर बनाकर सौंपा जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई के लिए डीईओ को लिखा जायेगा। उनके आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024