सिवान चाप टोला जितपट्टी निवासी भोजपुरी गायक विनय शर्मा गांजा के साथ दिल्ली में गिरफ्तार

0

✍️ परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
पश्चिमी दिल्ली के इंदरपुरी इलाके में पुलिस ने एक गजा तस्कर को 21 कोलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया.तस्कर की पहचान जिले के सराय ओपी क्षेत्र के चाप टोला जितपट्टी निवासी भोजपुरी गायक विनय शर्मा के रूप में हुई है. जो अब तक 100 से ज्यादा गाने का गा चुका है.पुलिस के मुताबिक, नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ब्यक्ति ड्रग्स लेकर आ रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इसके बाद नारकोटिक्स स्क्वॉड के सबइंस्पेक्टर संदीप, एएसआई करण सिंह, हेडकॉन्स्टेबल विजय कुमार, हेडकॉन्स्टेबल विजय सिंह और हेडकॉन्स्टेबल लेखराज ने इंदरपुरी के टोपापुर पहुंचकर वहां ड्रग्स पेडलर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और विनय शर्मा को गंजा के साथ गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस संबंध में इंदरपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि भोजपुरी गायक के पास इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की खेप कहां से आई, इसका पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है.कही ऐसा तो नही की वह बिहार से गंजा लेकर दिल्ली तक पहुँचता था.