रघुनाथपुर में इस बार नहीं हुआ भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जयंती के मौके पर प्रत्येक साल रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के पंजवार गांव में प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज के प्रांगण में होने वाले भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन इस बार नहीं किया गया. आयोजन समिति के स्थानीय सदस्यों की मानें तो इस आयोजन में सुबह से लेकर देर रात तक हजारों लोगों का आना जाना रहता है या कार्यक्रम में शामिल होते हैं. वर्तमान परिस्थिति इस प्रकार के आयोजन के लिए अनुकूल नहीं होने के कारण इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताते चलें कि 3 दिसंबर को प्रथम राष्ट्रपति के जन्मदिन के मौके पर पंजवार गांव के  प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन में देश के अलग-अलग हिस्सों से ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले भोजपुरी भाषी, विद्वानों और नामचीज हस्तियो का जमघट लगता है. इस दिन सुबह से प्रभात फेरी से लेकर  विचार गोष्ठी काव्य पाठ हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होता है और अंत में रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है. यह सारे कार्यक्रम भोजपुरी भाषा में व्याप्त अश्लीलता के खिलाफ आधारित होता है. साथ ही   भोजपुरी भाषा में मौजूद मिठास पर विस्तृत प्रकाश डाला जाता है. अंत में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम अपने भव्यता और लोकप्रियता के लिए विख्यात होता है इसमें श्रोता रात भर गोता लगाते हैं.