बड़ा हादसा: शादी के ख़ुशी माहौल में दुःख का टूटा पहाड़, छज्जा गिरने से दो की मौत, 28 घायल

0

नालंदा: बिहार के नालन्दा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के अमावां गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां शादी समारोह की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. घटना उस समय हुई जब शादी की रस्में निभाई जा रही थीं. बारात का इंतजार हो रहा था. इसी दौरान अचानक घर का छज्जा गिर गया. शादी समारोह में मौजूद लोगों के छज्जा के नीचे दबने से दो की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए. दरअसल, इस घटना में बिन्द के अमावां निवासी मधू बिंद के 12 वर्षिय रंजन कुमार व कोरमा थाना के गगौर निवासी जागरूप बिंद के 10 वर्षिय पुत्र शिवम कुमार की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्थावां के बिभिन्न अस्पतालों मे भर्ती कराया गया. मृतक शिवम अपने फूफेरी वहन की शादी समारोह में भाग लेने के लिए परिजनों के साथ अमावां गांव आया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बारात आने के पूर्व हुई दर्दनाक हादसा

घटना के बारे में गांव के ही उपमुखिया सुधीर कुमार ने बताया कि अमावां निवासी रामभजन जमादार की पुत्री की शादी का बारात हरनौत थाना के किचनी गांव से आनेवाली थी. बारात आने के पहले शादी समारोह कि रस्में निभाई जाने दौरान घर के दरबाजे पर कुछ लोग नाच रहे थे. वहीं कुछ लोग घर के आगे छज्जे पर चढक़र नाच देख रहे थे. इसी दौरान अचानक छज्जा गिर जाने 30 लोग मलवे से दवकर घायल हो गये. घायलों मे संदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं कुछ घायलों को गांव के निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद लोगों मे अफरा-तफरी मच गई. शादी का महौल गम में बदल हो गया. परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया.

हादसे में सभी घायलों की सूची

बता दें कि इस घटना में फेकनी कुमारी उम्र 10 वर्ष पिता बंधू चौहान, शिव चौहान उम्र 8 वर्ष पिता भीम चौहान, साजन कुमार 6 वर्ष पिता टेंपु बिंद, राजू कुमार 8 वर्ष पिता छोटू बिंद, संतोष कुमार 12 वर्ष पिता रामजन्म बिंद, ललिन्द्र कुमार 9 वर्ष पिता मनोज बिंद, टुन्ना कुमार 10 वर्ष पिता श्रीचंद बिंद, गोलू कुमार 6 वर्ष पिती मधू चौहान, अजीत कुमार 12 वर्ष पिता सिकंदर जमादार, कल्लू कुमार 11 वर्ष पिता द्वारिक जमादार, संजीव कुमार पिता मंटू चौहान, पार्वती देवी पति परशुराम बिंद, राधिका कुमारी पिता अर्जून जमादार, मंजू देवी पति बाली बिंद, अभिषेक राज पिता सिकंदर जमादार, संदीप कुमार पिता मंटू बिंद, टुनटुन जमादार पिता श्रीचंद जमादार, सरस्वती कुमारी पिता रूदल बिंद गांव जाना, संतोष बिंद पिता भजन बिंद, जमुनी देवी पति श्रीचंद बिंद, शिव कुमार पिता भीम बिंद, आरती देवी, कारी देवी सुमंगली देवी, संजय कुमार, बंधन कुमार, सुगिया देवी, शांति देवी शामिल हैं. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.