छपरा में RPF पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन से 20 लाख रुपये का गांजा बरामद

0

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित गुंजन के निर्देशन में मुखबिरी सूचना पर पुलिस में ट्रेन से 31 किलो गांजा बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा अनिरुद्ध राय के नेतृत्व में ट्रेन संख्या 12565 के छपरा जंक्शन पीएफ नंबर 01 पर समय 12:40 बजे आगमन पर संयुक्त चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को 3 बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में रोका गया। बैग को चेक करने पर कुल 31 केजी गांजा बरामद हुआ। समय 12/50 बजे हिरासत आरपीएफ लेकर तीनों गांजा तस्करों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा नाम पता निम्नवत बताया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

अनुराग दास पिता लाल बहादुर दास निवासी रामपुर थाना राघोपुर जिला वैशाली उम्र 37 वर्ष, (2) राजीव कुमार पिता संजय दास निवासी रामपुर थाना राघोपुर जिला वैशाली (3) गौतम कुमार पिता हीरा लाल दास निवासी रामपुर थाना राघोपुर जिला वैशाली बताया। मौके की कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना छपरा में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। इस संबंध में जीआरपी थाना छपरा पर मुकदमा अपराध संख्या 06/22 अंडर सेक्शन एनडीपीएस एक्ट, स्टेट वर्सेस -अनुराग दास दिनांक 07/1/22 पंजीकृत किया गया। 31 केजी गांजा का अनुमानित कीमत लगभग ₹2000000/- आंका गया।