Bihar Board 10th Datesheet 2021 : यहां देखें BSEB बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 की पूरी डेटशीट

0

सिवान : बिहार बोर्ड ने 10वीं ( मैट्रिक – BSEB Bihar Board Matric Exam Time Table 2021 ) और 12वीं ( इंटर ) की वार्षिक परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी की दी है। मैट्रिक परीक्षा 2021 का आयोजन 17 से 24 फरवरी तक होगा। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन 2 फरवरी से 13 फरवरी तक होगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रोज दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 से पांच बजे तक ली जाएगी। इंटर प्रैक्टिकल नौ से 18 जनवरी तक होगा। सभी स्कूल और कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। वहीं, मैट्रिक के ऐच्छिक विषय की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी 2021 तक ली जाएगी। इंटर परीक्षा के विषय पैटर्न में बदलाव किया गया था। बदले पैटर्न पर ही परीक्षा होगी। अगर छात्र तीन मुख्य विषय में से किसी एक में फेल हो जाते हैं तो छात्र अतिरिक्त विषय को संबंधित मुख्य विषय से बदल सकते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

list

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के दौरान 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। वहीं दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिख नहीं सकते उनके लिए लेखक रखने की अनुमति बोर्ड द्वारा दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

मैट्रिक का आंतरिक मूल्यांकन 25 जनवरी तक करना है जमा

स्कूल में मैट्रिक के विज्ञान विषय में आंतरिक मूल्यांकन और सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम पर आधारित प्रोजेक्ट वर्क और निरक्षर को साक्षर संबंधित अंक को डीईओ कार्यक्रम में 25 जनवरी तक जमा कर देना है। वहीं, जिला शिक्षा कार्यालय से यह अंक समिति के पास 27 से 28 जनवरी तक जमा करना है।