ये है बिहार बोर्ड मैट्रिक के दस टॉपर, इस बार लड़कों ने मारी बाजी , यहाँ देखें पूरी लिस्ट

0
bihar board toppper list 2020

न्यूज़ डेस्क :- बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा कर दी है जिसको लेकर करीब 15 लाख से ज़्यदा छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बार बिहार बोर्ड के द्वारा जारी मैट्रिक के रिजल्ट में कुल 80.59 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए है। 12,04030 छात्र-छात्राएं पास हुए है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें 6,13,485 छात्र और 590,545 छात्राएं पास हुई है। 289692 छात्र-छात्राएं असफल हुए है। 4 स्टूडेंट का रिजल्ट पेंडिंग में है। मैट्रिक बोर्ड में फर्स्ट डिविजन से 2,38,093 छात्र पास हुए है, वहीं 1,65,299 छात्राएं फर्स्ट डिविजन से पास हुई है। कुल 4,03392 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास हुए है।

ये है बिहार बोर्ड मैट्रिक के दस टॉपर

इस बार दस टॉपर में सबसे ज्यादा लड़कों की संख्या है जिनमे से एक लड़की है। सबसे ज्यादा नंबर रोहतास के हिमांशु राज के आएं है हिमांशु ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जिनका 500 में से 481 नंबर है। दूसरे नंबर पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार है। जिनका 500 में से 480 नंबर है। वही तीसरे नंबर पर भोजपुर के लाल शुभम कुमार का है जिनका 500 में से 478 नंबर है।

यहाँ देखिये सबकी लिस्ट

  1. हिमांशु राज – 481
  2. दुर्गेश कुमार – 480
  3. शुभम कुमार – 478
  4. राजवीर – 478
  5. जूली कुमारी – 478
  6. सन्नू कुमार – 477
  7. मुन्ना कुमार – 477
  8. नवनीत कुमार – 477
  9. रंजीत कुमार गुप्ता – 476
  10. रंजीत कुमार गुप्ता – 475

यहां आपको बताते चलें की ये छात्र अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा में सहायता के लिए अगले दो वर्षों के लिए बिहार सरकार से प्रति माह 1,200 रुपये प्राप्त करेंगे।