बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी तरवारा बाजार होते हुए पहुंचे बड़हरिया

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी रविवार की सुबह निजी कार्य से बड़हरिया निबंधन कार्यालय पहुंचे। इस दौरान लोगों से कुशलक्षेम पूछा। मुख्य सचिव के पहुंचने की सूचना मिलते ही कई आलाधिकारी पहुंच गए। स्थानीय व प्रशासन से जिला प्रशासन के आला अधिकारी निबंधन कार्यालय पहुंच गए। विधि व्यवस्था को लेकर चौक-चौराहे पर काफी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। निजी कार्य से निकलने के बाद मुख्य सचिव अपने पैतृक घर बहुआरा कादिर पहुंचे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

वहां मुख्य सचिव के साथ डीएम अमित कुमार पांडेय, एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, एसडीओ रामबाबू बैठा,महाराजगंज एसडीओ, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, रजिस्ट्रार धर्मेंद्र दास, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, सीओ अनिल श्रीवास्तव, एएसआइ राजकुमार मिश्रा समेत पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के बड़हरिया यात्रा पर जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार समेत थाने में कई पुलिस पदाधिकारी बाजार के आसपास के इलाकों में गश्त लगाते रहे।इस दौरान तरवारा थाना की पुलिस की वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ती रही।