Categories: छपरा

कुलपति पर लगे आरोपों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की मुलाकात….जांच की सिफारिश की…

छपरा: राज्य सरकार ने मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. कुद्दूस द्वारा तत्कालीन प्रभारी कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह पर कापियों की खरीद में हुए घोटाले के लगाए गए आरोप पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने प्रो. कुद्दूस के पत्र पर संज्ञान लेते हुए उसे राजभवन यानी कुलाधिपति कार्यालय को अग्रसारित किया है, ताकि संबंधित कुलपति के ऊपर लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच कराई जा सके। पत्र में कहा गया है कि चूंकि आरोप गंभीर प्रवृत्ति के हैं, इसीलिए इसकी जांच गंभीरता से होनी चाहिए।

राजभवन पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति और नालंदा खुला विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति की नियुक्ति के संबंध में विचार-विमर्श किया। यह जानकारी राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई। हालांकि, माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद और प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह पर लगाए गए आरोपों पर भी राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के बीच चर्चा हुई है। प्रो. राजेंद्र प्रसाद पर विशेष निगरानी यूनिट ने तो कई गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया है।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को जो पत्र लिखा है वह स्वागत योग्य है और सराहनीय भी। नीतीश कुमार की सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस की नीति पर चलती है। यदि इस तरह के भ्रष्टाचार संबंधी मामले अन्य विश्वविद्यालयों में हैं तो उनकी भी जांच गंभीरता से होनी चाहिए। शिक्षा के मंदिर में भ्रष्टाचार का आरोप गंभीर विषय है। इसकी जांच कर दोषी चिह्नित किए जाएं और उनके विरुद्ध कार्रवाई हो।

 

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024