बाइक ने एक ही परिवार के छह सदस्यों को रौंदा, महिला की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा में दशहरा का मेला देखने जाने के क्रम में एनएच 85 पर पिपरा मोड़ के पास नशे में बाइक चालक ने एक ही परिवार के छह सदस्यों को रौंद दिया जिससे एक महिला की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है और बाकी का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में बाइक चालक भी घायल हो गया है जिसका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतका धनौती निवासी गणेश राम की पत्नी रेणु देवी गणेश राम की पत्नी रेणु देवी (45) है जबकि घायलों में पुत्री करिश्मा कुमारी, अंजली कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पुत्र सचिन कुमार, रिशु तथा बाइक चालक दरौली निवासी सोनू कुमार है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनौती निवासी गणेश राम की पत्नी रेणु देवी अपने पुत्र, पुत्री एवं मौसी के साथ मंगलवार की रात करीब आठ बजे दशहरा में सजी मां दुर्गा की पूजा अर्चना एवं मेला देखने जा रही थी। तभी दरौली निवासी सोनू कुमार तेज गति से आ रहा था और पीछे से अपनी बाइक (29 पी-44502) से रेणु देवी समेत अन्य परिजनों को रौंदते हुए आगे सड़क के किनारे गड्ढे में बाइक समेत जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही अनि भगवान तिवारी, सअनि शैलेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दारौंदा लाए जहां से चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति गंभीर बताकर सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सिवान जाने के क्रम में रेणु देवी की मौत रास्ते में ही गई जबकि घायलों में मृतका की बहन प्रमिला कुमारी (25), पुत्री करिश्मा कुमारी, अंजली कुमारी (15), काजल कुमारी (13), पुत्र सचिन कुमार (14), रिशु (1) शामिल हैं। इसमें करिश्मा कुमारी तथा प्रमिला कुमारी की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इस घटना में किसी के सर फुटा तो किसी का हाथ-पैर में चोट आई है। policeधनौती निवासी गणेश राम ने थाने में आवेदन देकर दरौली निवासी सोनू कुमार पर लापरवाही से बाइक चलाने के कारण इस घटना की प्राथमिकी कांड संख्या 207/18 दर्ज कराई है। वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने अपने तरफ से 2000 रुपये की आर्थिक मदद मृतक रेणु देवी के पति गणेश राम को दिए। वहीं बीडीओ रीता कुमारी ने भी हर संभव आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी ने परिवार वालों से मिलकर गहरी शोक प्रकट किए। हड़सर पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने भी अपने तरफ से एक हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी। वही पुलिस ने नशे में धुत बाइक सवार की भी पहचान कर ली है। बाइक सवार दरौली थाना क्षेत्र के वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार प्रसाद बताया जाता है। चालक सोनू कुमार का भी इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है। परिवार में एक साथ इतनी बडी घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है। पिता गणेश राम के दिव्यांग होने के बाद सारी जिम्मेदारी इन पर आ गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali