सिवान के जामो में लड़की अपहरण के विवाद को ले भाजपा नेता जनार्दन सिंह की गोली मारकर हुई थी हत्या

  • तरवारा के हरिहरपुर लालगढ़ निवासी संतोष सिंह को पुलिस ने भेजा जेल
  • तेज तर्रार एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा की नजरों में ध्रुप और दिलीप की तलाश जारी

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र और गोरेयाकोठी प्रखंड के सुल्तानपुर खुर्द गांव में 12 जनवरी की अल सुबह बाइक सवार दो शातिर अपराधियों द्वारा भाजपा के मंडल महामंत्री सह डीलर जनार्दन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले का पुलिस ने उद्भदेन कर दिया।जनार्दन सिंह की हत्या एक लड़की के अपहरण में हुए विवाद को लेकर कराई गई है।पुलिस ने कांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले एक शातिर अपराधी को शुक्रवार को पूछताछ के बाद जेल भेजा दिया।जबकि हत्या मामले में फरार चल रहे दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।इस मामले में सिवान के तेज तर्रार एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कांड में शामिल लाइनर सिवान जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ निवासी संतोष सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि पहले गांव से एक लड़की फरार हुई थी।

इसमें अपहरण का मामला भी दर्ज हुआ था।मामले में मृत जनार्दन सिंह ने लड़की की बरामदगी को लेकर अहम भूमिका निभाई थी।इसी को लेकर लड़की के चचेरे भाई दिलीप सिंह ने उसी समय हत्या करने की योजना पूर्ण रूप से बनाई और घटना को अंजाम दिलवाया।बतादें कि मौत के पूर्व जनार्दन सिंह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया जोर शोर से वायरल हो रहा था।इसमें वह कुछ लोगों का नाम ले रहे थे।यह वीडियो उन्हें अस्पताल में लाने के दौरान गाड़ी में उनके परिजनों द्वारा बनाई गई थी।वायरल वीडियो में जनार्दन सिंह गांव के ही दिलीप सिंह का नाम ले रहे थे।पुलिस को अब इस मामले में ध्रुप और दिलीप की तलाश है।यहां बताते चलें कि जनार्दन सिंह हत्याकांड को लेकर सिवान में नव पदस्थापित तेज तर्रार एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने इस हत्याकांड को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किए थे ,और महज कुछ घंटे बाद हीं एसपी श्री सिन्हा द्वारा गठित पुलिस टीम को कामयाबी आखिरकार मिल हीं गई।यहां बताते चले कि टीम का नेतृत्व महाराजगंज एसडीपीओ श्री पोलअस्त कुमार कर रहे थे।

जनार्दन सिंह हत्या कांड का पटाक्षेप करने में जी.बी.नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री प्रमोद कुमार सिंह,गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष श्री रणधीर कुमार,बसंतपुर थानाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार,बड़हरिया थानाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रभाकर तथा जामो बाजार थानाध्यक्ष श्री ध्रुव प्रसाद के अलावा जिले के अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।यहां बताते चले कि जी.बी नगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ गांव का रहने वाला संतोष सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बीच मामले का पूर्ण रूप से डिटेक्ट करते हुए उसे शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया।जहां न्यायाधीश ने दर्ज कांड में उसे रीमांड करते हुए उसे जेल की हवा खिला दी।लेकिन अभी भी सिवान के तेजतर्रार एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा गठित पुलिस टीम अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए गोपनीय रूप से संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।पुलिस उन अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए कई तरकीबें अपना रही है।पुलिस टीम का दावा है उन लोगों को भी हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024