विंध्याचल में गंगा नदी में पलटी नाव, मुंडन के लिए बक्सर से गये परिवार के छह लोग लापता

0

बक्सर: यूपी के मिर्जापुर में बुधवार को श्रद्धालुओं से भरी नाव के गंगा में पलट जाने से 14 लोग डूब गए. इनमें से अभी भी छह लोग लापता हैं. न तो उनको खोजा जा सका है और न ही उनका शव बरामद हो पाया है. हादसे में जिन छह लोगों को पता नहीं लग सका है वे सभी लोग बक्सर जिले के बड़का सिंघनपुरा गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि विकास ओझा के साथ सभी परिजन बक्सर के सिंघनपुरा गांव से विंध्याचल देवी मां के दर्शन के लिए निकले थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दर्शन के बाद मुंडन संस्कार के लिए सभी लोग नाव पर सवार हुए थे और इसी दौरान ये हादसा हुआ. मिर्जापुर के अखाड़ा घाट पर जब हादसा हुआ तो नाव गंगा में डूब गई. नाव गंगा में डूबने के बाद स्थानीय नाविकों द्वारा डूबे व्यक्तियों में से राजेश, विकास, दीपक, रितिका और एक बच्ची को बचा लिया गया जबकि गुड़िया, खुशबू, अनीषा, सत्यम और तीन वर्षीय बच्चा और तीन माह की एक बच्ची डूब गई है जिनका अभी तक पता नहीं लग सका है. सभी की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है. डूबने वालों में विकास तथा उनके रिश्तेदार की पत्नी और विकास के बच्चे शामिल हैं.