Categories: पटना

Bochaha Election: बोचहां में रिकॉर्ड वोटों से जीते अमर पासवान, आधिकारिक ऐलान होना बाकी

बोचहां विधानसभा उपचुनाव का नतीजा शनिवार को सबके सामने आ जाएगा। चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले 13 प्रत्याशियों में से ताज किसके सिर सजेगा, इसका परिणाम शनिवार की शाम छह बजे तक सामने आने की उम्मीद है। आरडीएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है। 25 राउंड की गिनती के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

आरडीएस कॉलेज में मतगणना के लिए डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी किया है। आदेश जारी करते हुए मतगणना कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए जवानों की भी तैनाती की गई है। पूरी मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। मतगणना स्थल से लेकर आसपास के इलाकों एक दर्जन स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

वोटों के बड़े अंतर से आगे हैं अमर पासवान

23वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। राजद उम्मीदवार वोटों के बड़े अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं। अबतक राजद उम्मीदवार को 75760, बीजेपी को 41898, वीआईपी को 26642, कांग्रेस को 1225 और नोटा को 2706 वोट मिले हैं।

जनता ने डबल इंजन की सरकार को हराया

बोचहां में अमर पासवान को मिली जीत पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और बदहाल कानून व्यवस्था से परेशान जनता ने डबल इंजन की सरकार को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए गठबंधन में शामिल दलों की जनविरोधी नीतियों और अहंकार को परास्त किया है।

बोचहां पर राजद का कब्जा, बेबी कुमारी को हराया

22वें राउंड की मतगणना में भी अमर पासवान लीड बनाए हुए हैं। उन्होंने इस विधानसभा पर कब्जा कर लिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। अबतक की गिनती के अनुसार, अमर पासवान को 82116, बेबी कुमारी को 45852 और गीता देवी को 29671 मत प्राप्त हुए हैं।

21वें राउंड में भी अमर पासवान ने बनाई बढ़त

21वें राउंड की मतगणना के आंकड़े आ गए हैं। इनके अनुसार, राजद के अमर पासवान को 68446, बीजेपी की बेबी कुमारी को 38161, वीआईपी उम्मीदवार गीता कुमारी को 25182, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1116 और नोटा को 2461 वोट मिले हैं।

जनता ने एनडीए को सुनाया अपना फैसला

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बोचहां में पार्टी उम्मीदवार को मिली जीत को जनता की जीत बताया है। उनका कहना है कि यह चुनाव सरकार वर्सेज जनता का था। जनता ने एनडीए को अपना फैसला सुना दिया है। उन्होंने राजद की जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया है।

राजद उम्मीदवार को अबतक मिले 62729 वोट

मतदानकर्मियों ने अबतक 20 राउंड की मतगणना पूरी कर ली है। अमर पासवान जीत से अब कुछ ही दूरी पर है। हालांकि अबतक की गिनती के अनुसार वे ही विजयी उम्मीदवार हैं लेकिन औपचारिक घोषणा होना बाकी है। राजद को 66552, बीजेपी को 36781, वीआईपी को 21570, कांग्रेस को 1079 और नोटा को 2366 मत मिले हैं।

अबतक राजद को मिले 62729 वोट

19वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। अबतक की गिनती के अनुसार, राजद के अमर पासवान को 62729, बीजेपी की बेबी कुमारी को 35595, वीआईपी की गीता कुमारी को 20363, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1017 और नोटा को 2243 मत मिले हैं।

वीआईपी उम्मीदवार को अबतक मिले 19611 वोट

18वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। अमर पासवान और बेबी कुमारी के बीच वोटों का अंतर कम होता नहीं दिख रहा है। अबतक की गिनती के अनुसार, राजद को 59582, बीजेपी को 34244, वीआईपी को 19611, कांग्रेस को 952 और नोटा को 2117 वोट मिले हैं।

मतदान केंद्र से निकलीं गीता कुमारी

वीआईपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी मतदान केंद्र से बाहर निकल गई हैं। वे मतणना के बीच में ही केंद्र से बाहर चली गई हैं। बता दें कि वीआईपी तीसरे पर जबकि राजद पहले नंबर पर चल रही है। 18वें राउंड की गिनती में राजद उम्मीदवार अमर पासवान 25 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।

बेबी कुमारी के नाम पर है 22,27,840 की संपत्ति

बीजेपी की बेबी कुमारी ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है उसके अनुसार उनके पास 22,27,840 की संपत्ति है। बीजेपी उम्मीदवार के पास एक 16 तो दूसरी 14 लाख की लग्जरी कार है। उनके पास एक पिस्टल भी है। इसके अलावा उनके ऊपर 10,90,178 रुपए का कर्ज भी है।

राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, एक-दूसरे को लगाया गुलाल

अमर पासवान 25 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। इससे खुश राजद खेमे में जश्न शुरू हो गया है। पार्टी कार्यकर्ता लालू यादव, तेजस्वी यादव और अमर पासवान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। साथ ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं।

कांग्रेस के तरुण चौधरी को अबतक मिले 952 वोट

18वें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद अमर पासवान और बेबी कुमारी के बीच 25 हजार से ज्यादा वोटों का अंतर है। अबतक राजद के अमर पासवान को 59582, बीजेपी की बेबी कुमारी को 34244, वीआईपी की गीता कुमारी को 19611, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 952 और नोटा को 2117 वोट मिले हैं।

राम दयालु सिंह कॉलेज में हो रही है वोटों की गिनती

मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए राम दयालु सिंह कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना चल रही है। कुल 25 चक्रों में काउंटिंग होनी है इसके लिए 14 टेबल बनाए गए हैं। इस सीट पर बीजेपी-राजद और वीआईपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: मक्का फसल की कटनी करा उत्पादन किया गया आकलन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगावा पंचायत के चैन छपरा गांव में रविवार…

May 5, 2024

सिसवन: बैशाखी मेला को लेकर मेंहदार में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार गांव स्थित महेंद्रनाथ मंदिर परिसर में सोमवार…

May 5, 2024

दारौंदा: बीएलओ ने हर घर दस्तक अभियान के तहत मतदाताओं को किया जागरूक

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड में विभिन्न गांवों में बीएलओ द्वारा मतदाता…

May 5, 2024

रघुनाथपुर: राजद नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री का चुनावी जनसभा कल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार…

May 5, 2024

हसनपुरा: पार्ट्स व रिपेयरिंग दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जली

एमएच नगर थाना क्षेत्र के हुसैन बंगरा चट्टी स्थित शिवम आटो सर्विस दुकान में लगी…

May 5, 2024

बसंतपुर में अतिक्रमण से लगता है जाम, लोग होते हैं हलकान

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय में सड़क किनारे अतिक्रमण होने से हमेशा जाम…

May 5, 2024