मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना के मीरहाता गांव में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि गमाला पूजा के प्रसाद को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ कर मारपीट का रूप ले लिया. मारपीट में राजकिशोर मांझी, उसकी पत्नी, छोटे भाई की पत्नी, पुत्र, बहू, पुत्री सहित 12 लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी घायलों का भगवानपुर सीएचसी में इलाज किया गया. घायल राजकिशोर मांझी के आवेदन पर गांव के मंटू महतो, प्रभु महतो, लीलाधर महतो, अर्जुन महतो सहित 26 लोगों को आरोपित किया है. सभी पर उसने जातिसूचक शब्द कहकर गाली गलौज करने तथा लाठी, डंडा, फरसा, सरिया (रॉड) से मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है.

जबकि दूसरे पक्ष के बद्री महतो की पत्नी मीरा देवी के आवेदन पर गोलू मांझी, मनीष मांझी, राजकिशोर मांझी, प्रदीप मांझी, विक्की मांझी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. उसने सभी पर लाठी, डंडा से मारपीट करने का आरोप लगाया है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.