किराना दुकान में हुई लूटपाट और मारपीट के मामले में दोनों पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान:
शहर के नया बाजार निवासी ओम प्रकाश बरनवाल एवं राम जी बरनवाल के किराना दुकान में बीते मंगलवार की संध्या हुई लूटपाट और मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के तरफ से थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एक पक्ष से किराना व्यवसाई राम जी वर्णवाल के पुत्र राजेश कुमार बरनवाल ने अपने दिये आवेदन में सिहौता निवासी राजेश कुमार सिंह के पुत्र राज रौशन सिंह, विजय सिंह के पुत्र राजेश सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह के पुत्र शिवम सिंह, सत्यप्रकाश सिंह के पुत्र वरुण सिंह व दीपू सिंह, शशि भूषण सिंह एवं उनके पुत्र भीम सिंह को आरोपित किया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही दूसरे पक्ष से राजेश कुमार सिंह के पुत्र राज रौशन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे राम जी बरनवाल एवं उनके पुत्र और विश्वनाथ जी बरनवाल के नाती राजू बरनवाल को नामजद किया है.गौरतलब है कि मंगलवार की संध्या नया बाजार में किराना व्यवसाई रामजी बरनवाल से बाईक लगाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद जमकर लूटपाट और मारपीट हुई. जिसमे बाईक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए थे.