छह रुपये बकाया को लेकर सिवान के चमड़ा मंडी में चली गोली, बाल बाल बचा युवक

0
  • फायरिंग के दौरान युवक ने किसी अन्य के घर में घुस बचाई अपनी जान
  • अपराधियों ने दो दिनों के अंदर जान से मारने की दी है धमकी

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना काल में भी जिले में गोली बारी, हत्या व लूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन कही न कही ऐसी घटनाएं हो  रही है. गोलीबारी की एक ऐसा ही वाक्या सराय ओपी क्षेत्र के चमड़ा मंडी में हुआ है, जहां जेनरल स्टोर के दुकान पर मात्र छह रुपये बकाया को लेकर अपराधियों द्वारा गोली चला दिया गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं फायरिंग के दौरान बगल के घर में घुसकर युवक ने अपनी जान बचायी. इधर मामले में पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा निवासी साने अहमद का पुत्र खालिद सिद्दिकी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि रविवार की संध्या इफ्तार कर अपने घर से चमड़ा मंडी रोड स्थित एक जेनरल स्टोर के दुकानदार गुड्डू और मोती के पास पूर्व में बकाया छह रुपये देने के लिए गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पैसे देकर लौट रहा था कि गुड्डू ने मुझे गाली देते हुए पकड़ लिया. तभी एक अन्य पुरानी किला निवासी अरमान ने गोली मारने की बात कही. जिसके बाद मोती ने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर गोली चला दिया. लेकिन युवक बाल बाल बच गया. जिसके बाद अपराधियों ने युवक को जान से मारने के लिए दौड़ाना शुरू किया. उस क्रम में गोलियां भी चला रहे थे. तभी अपनी जान बचाने के लिए खालिद, बुलेट नामक व्यक्ति के घर मे छुप गया. जिससे उसकी जान बच सकी. हालांकि युवक ने कहा है कि अपराधियों ने दो दिनों के अंदर जान से मारने की धमकी दिया है. इधर घटना के बाद सराय ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है. पीड़ित के आवेदन के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.