बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई, आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी, नालंदा जाने के दौरान हुआ हादसा

0

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में बारातियों से भरी एक बस शनिवार को ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए हैं. लोगों की मानें तो हादसा तेज रफ्तार के कारण हुई है. जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के घोसी नहर फॉल के समीप बस और ट्रक में यह टक्कर हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल बारातियों को घोसी पीएचसी भेजा गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

जहानाबाद से नालंदा के सकरी लौट रही थी बारात

घायलों ने बताया कि शुक्रवार की शाम नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सकरी गांव से बारात जहानाबाद के मोहनपुर गांव आई थी. आज अपने गांव लौटने के दौरान बस तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई. टक्कर में वेचन मिस्त्री, मनोज, इंदल चौधरी, देवबंद चौधरी, प्रवीण कुमार और विपिन समेत बस पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं.

घटना के बाद ट्रक और बस क्षतिग्रस्त

इधर, घटना के बाद ट्रक और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए. बस के आगे का शीशा टूट गया. वहीं ट्रक सड़क के किनारे जाकर लटक गया. घटना के बाद अफरातफरी की स्थिति हो गई थी. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े फिर पुलिस भी पहुंची.

बारातियों से भरी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सबसे पहले स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.