पटना में हत्याओं के खिलाफ व्यवसायियों का फूटा गुस्सा, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

0

पटना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। 36 घंटे के भीतर पटना सिटी में दो लोगों की हत्या कर दी गई। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं आक्रोशित व्यवसाई संघ ने आज पूरे पटना सिटी को बंद कर दिया है। पटना सिटी में ना तो गाड़ियों का परिचालन हो रहा है और ना ही कोई दुकान एवं प्रतिष्ठान खुले हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि गुरूवार रात अपराधियों ने फुटपाथ पर सिंदूर का दुकान करने वाले कारोबारी मंटू प्रसाद के पुत्र 19 वर्षीय सन्नी कुमार की गोली मार हत्या कर दी। पटना सिटी में 36 घंटे के अंदर हत्या की यह दूसरी वारदात है। बताया जा रहा है कि मृतक सन्नी दुकान बंदकर दुकानों के सामान को बदंरिया गली स्थित गोदाम में रखने जा रहा था। इसी समय घात लगाकर तैयार बेठे तीन-चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं शुक्रवार को सुबह अपराधियों ने रंगदारी को लेकर तीन लोगों पर गोली चलाई थी। जिसमें कारोबारी की मौत हो गई थी। तो वहीं उसके बेटा और स्टाफ गोली लगने से घायल हो गए थे। लगातार हो रहे अपराध की घटनाएं बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे है।