उपचुनाव : दारौंदा में हुआ 36.93 प्रतशित मतदान, प्रशासन रहा चौकस

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के रमसापुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में पंच पद के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ। मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर में बनाया गया था जहां 36.93 प्रतिशत शांति पूर्वक मतदान हुआ। इस दौरान कुल 246 वोट डाले गए। इसमें पुरुष मतदाता 123 जबकि महिला मतदाता 123 ने मतदान किया। इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे शाम तक हुआ। मतदान के पहले घंटे में धीमी गति से मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे। परंतु आठ बजे तक के बाद मतदाता की भीड़ उमड़ पड़ी। पीठासीन अधिकारी राजीव रंजन तिवारी ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 28.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें 89 पुरुष एवं महिला 99 ने मत डाल चुके थे। इसके बाद पूरी तरह कुछ समय के लिए मतदान केंद्र पर पूरी तरह सन्नाटा छा गया था।

तीन चार बजे कुछ मतदाता वोट डालने पहुंचे थे। मतदान केंद्र पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। मतदान केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में बड़हरिया बीडीओ थे। मतदान केंद्र का एसडीओ रोचना मांद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, पंचायती राज पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद सिंह, सीओ दीनानाथ कुमार, ने मतदान केंद्र केंद्र का निरीक्षण किया। ब्रजगृह दारौंदा आईटी भवन में बनाया गया है। इसी जगह 30 दिसंबर को मतगणना होगी। पंच पद के लिए दोनों प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। जीत हार की अटकलें लगनी तेज हो गई है। विदित हो कि दारौंदा प्रखंड के पिनर्थु खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या 7 में पंच पद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं किया जिसके कारण एक पंच पद पद रिक्त रह गया है। वहीं दूसरी ओर पचरुखी प्रखंड के जसौली वार्ड में वार्ड पार्षद पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024