क्या नीतीश कुमार फूलपुर से लड़ सकते हैं सांसदी का चुनाव, अखिलेश ने दिए संकेत

0

पटना. क्या नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाल लड़ेंगे? नीतीश कुमार के उतर प्रदेश से चुनाव लड़ने की चर्चा ने सियासत को गर्मा दिया है. दरअसल, खबर उतर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट को लेकर आई है कि नीतीश कुमार यहां से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से न सिर्फ बिहार में बल्कि देश की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ललन सिंह ने कहा, फूलपुर की जनता चाहती है तो उनका हम सम्मान करते हैं, लेकिन नीतीश जी लड़ेंगे की नहीं ये उनको फैसला करना है. ललन सिंह ने आगे कहा, सिर्फ फूलपुर ही क्यों मिर्जापुर सहित कुछ और सीटें भी हैं जहां से जनता और कार्यकर्ताओं ने नीतीश जी से आग्रह किया है कि वो लोकसभा चुनाव वहां से लड़ें. यह भी सत्य है कि हम हर जगह की जनता और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं.

ललन सिंह से जब ये पूछा गया कि क्या इस खबर में कोई सच्चाई है? तो उनके जवाब ने संशय को और बढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि इस वक्त हम इस मामले पर न इकरार करेंगे न इंकार, लेकिन इतना तय है उतर प्रदेश बड़ा राज्य है; अगर अखिलेश यादव और नीतीश कुमार मिल जाएं तो माहौल पूरी तरह से बदल जाएगा.

बहरहाल, खबर ये भी है कि अखिलेश यादव ने भी कहा है कि नीतीश कुमार उतर प्रदेश के जिस भी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, वो लड़ें. हमारा पूरा समर्थन उनके साथ है. दरअसल इसके पहले नीतीश कुमार बिहार के नालंदा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और सांसद भी रह चुके हैं. लेकिन, उनके फूलपुर से लड़ने की खबर ने सियासी सरगर्मी तेज कर दी है.