सीवान के दरबार रोड से लूटी गई कार, नाटकीय ढंग से बरामद, शक के आधार पर उग्र बाजार वासियों ने एक युवक को जमकर पीटा, मची अफरा-तफरी

0

परवेज अख्तर/सीवान: सिवान नगर थाना क्षेत्र के दरबार रोड़ से बुधवार की देर शाम गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव से लूटी गई कार को बरामद कर लिया गया। वहीं कार में सवार एक युवक को लोगों ने पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस कार एवं युवक को थाना लेकर चली गई। युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के चिक टोली निवासी इमामुद्दीन ने अपनी कार को जंक्शन के पार्किंग में खड़ी की थी और सवारी का इंतज़ार कर रहा था। इसी दौरान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव का एक सवारी मिला। इसको लेकर गाड़ी मालिक इमामुद्दीन निकल गया। सैदपुरा गांव पहुंचते ही सवारी ने कार रोकने को कहा। इसके बाद कार मालिक ने कार को रोक दिया। तभी कार सवार युवक ने पिस्टल का भय दिखाकर कार लूट ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

विरोध करने पर गाड़ी मालिक को पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर दिया। इससे कार मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना परिवार वालों को मिलने के बाद सभी लोग अपने अपने स्तर आज कार की खोजबीन कर रहे थे। तभी बुधवार की शाम दरबार सिनेमा के सामने से किसी ने फोन पर सूचना दिया की लूटी गई कार सड़क किनारे खड़ी है इसमे दो युवक बैठे है। इसके बाद सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। पूछताछ के दौरान एक युवक चकमा देकर भाग गया जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की टीम मौके पर पहुंच कर कार को जब्त की और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के समय सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया।