पूजा करने जा रहे 20 लोगों को कार ने रौंदा, चीख पुकार के बीच घायलों की भीड़ में अपनों को खोजते दिखे परिजन

0

मुजफ्फरपुर: जिले के सरैया थाना क्षेत्र के उफरौल गांव में रविवार की देर रात कार चालक ने 20 लोगों को रौंद दिया. घटना बखरा-वैशाली मार्ग की है. हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. हर कोई घायलो की भीड़ में अपनों परिजनों को ढूंढने लगा. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार भी पलट गई, जिसमे तीन लोग सवार थे. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सरैया तथा अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार, उफरौल गांव निवासी सुधीर ठाकुर के घर पर बसावन भुइयां की पूजा होने वाली थी. सभी लोग रात करीब 10 बजे गाजे बाजे के साथ नेवतन के लिए वहीं जा रहे थे. तभी वैशाली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने लोगों को रौद दिया. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

घटना के बाद कार भी पलटी

आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी सरैया तथा पास के अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां से करीब एक दर्जन घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि हादसे के बाद कार भी पलट गई, जिसमे तीन लोग सवार थे. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सरैया तथा अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इधर, सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.