छपरा: मशरक पीएचसी में शुक्रवार को मिले 18 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने दी जानकारी

0

छपरा: कोरोना से संक्रमितों की संख्या का ग्राफ में लगातार इजाफा होता जा रहा है।मशरक पीएचसी में एक तरफ कोविड-19 जांच में जहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पीएचसी में हुए कोविड-19 जांच में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि शुक्रवार को एन्टीजन कीट से जांच की गई। जिसमें 18 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि गंगौली गांव में 2, चांद बरवा गांव में 1,घोघिया गांव में 1,मशरक गांव में 1,सिकटी भिखम गांव में 1, गोपालपुर गांव में 1,बड़वा घाट गांव में 1, कवलपुरा गांव में 1,बंसोही गांव में 2,किसुनपुरा गांव में 1,गोला रोड में 1, पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव में 2, तरैया थाना क्षेत्र के लौवा गांव में 1,केरवा गांव में 1,गलिमापुर गांव में 1, पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने लोगों से अपील किया कि वे कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करें तथा घर में सुरक्षित रहें।साथ ही अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन जरूर लें और जिन्होंने भी 45 वर्ष के उपर का पहला डोज नही लिया है वे जरूर वैक्सीन ले। स्वास्थ्य विभाग अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत है। डरने और घबराने की जरूरत नहीं है।आपकी सुरक्षा ही हमलोगो का ध्येय है।