छपरा: पैर फिसलने से गड्ढे में डूबे 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

0

छपरा: दरियापुर डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गैस गोदाम के पास एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत पानी मे डूबने से हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार डेरनी थाना क्षेत्र भगवानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय रघुनंदन सिंह अहले सुबह जय जवान जय किसान भगवानपुर गैस गोदाम के पास शौच करने गए थे। जिनको प्रलाइस के शिकार के कारण शरीर से अस्वस्थ थे। शौच करने के बाद वह पंछुआ करने के लिए गए जिससे उसका पैर फिसल गया, विकलांग होने के कारण वे अपने आप को संभाल नही सका और फिसल कर गहरे पानी मे चला गया जिससे उसकी मौत पानी में डूबने से हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आपको बता दे कि लगातार वर्षा होने के कारण खेतों के गड्ढे जलमग्न हो गए हैं जिससे गड्ढे की वास्तविक स्तिथी का पता नही चल पा रहा है। जब सुबह मृतक शौच के बाद घर नही पहुचा तो उसके घर वाले खोजने निकले तभी गांव वाले को गढ़े में मृतक का शरीर पानी मे तैरते दिखायी दिया जिसके बाद गांव वाले कि भीड़ जमा हो गया। घटना की जानकारी होते जनता दल यू के नेता गुड्डू सिंह मौके पर पहुंचे, जिसके बाद इसकी सूचना थाना प्रभारी तथा अंचलाधिकारी को दी गयी। जहा मौके पर डेरनी थाना प्रभारी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर, शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतक के दो पुत्र एवं तीन पुत्री है जिसकी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।