Categories: छपरा

छपरा: निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लापरवाह पाये गये 02 पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध हुई कार्रवाई

  • औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मुस्तैद 02 पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया गया
  • दिनांक – 09 / 10.05.22 को पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा सहाजितपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया

छपरा: पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिनांक – 09 / 10. 05.22 की रात्रि में सहाजितपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों / पंजियों की जाँच की गई तथा जिन अभिलेखों / पंजियों के संधारण में त्रुटि पाई गई उसको सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष , सहाजितपुर थाना एवं सहाजितपुर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारों को “ स्वच्छ , पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग ” , अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावकारी गश्ती करने एवं मद्यनिषेध कानुन के अनुपालन तथा अन्य कई बिन्दुओं पर अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा वापसी के क्रम में बनियापुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बनियापुर थाना में संतरी ड्यूटी गृहरक्षक / 3067 सत्येन्द्र नारायण सिंह एवं ओ० डी० ड्यूटी मो० आजाद खाँ को अपने कर्त्तव्य पर मुस्तैद पाया गया , जिसकी सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा दोनों पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के मनोबल को बनाये रखने हेतु पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा अग्रतर औचक निरीक्षण के क्रम में जलालपुर थाना में ओ ० डी ० ड्यूटी में प्रतिनियुक्त स० अ० नि० उमाकान्त तिवारी अनुपस्थित पाये गये , जिस हेतु ओ० डी० पदाधिकारी स० अ० नि० उमाकान्त तिवारी द्वारा ओ० डी० में अनुपस्थित रहने एवं थानाध्यक्ष , जलालपुर थाना द्वारा अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रखने के कारण अविलंब सदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया। स० अ० नि० उमाकान्त तिवारी द्वारा उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण समर्पित किया गया , जिसे असंतोषजनक पाते हुए पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही पु० अ० नि० रामयश राय , थानाध्यक्ष , जलालपुर थाना के द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए अपने अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने के कारण पु० अ० नि० रामयश राय , थानाध्यक्ष , जलालपुर थाना को एक निंदन की सजा दी गई तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया। पुनरावृति होने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा थाना गश्ती वाहन एवं प्रमुख बाजारों में पैदल गश्ती की चेकिंग की गई तथा सम्बंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया। कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है । सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत / अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है।आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का अवैध खनन कारोबारी / शराब कारोबारी से सांठ – गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें। साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें। अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियों या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक , सारण को भेंजे , ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकें।सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024