छपरा: नल जल योजना में 13 लाख रुपये गबन को लेकर ठेकेदार पर प्राथमिकी

0
nal jal

छपरा: जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत खजुरी पंचायत के वार्ड नंबर सात में चल रही नल जल योजना में सरकारी राशि की गड़बड़ी सामने आई है। वार्ड सदस्या की ओर से मशरक थाने में ठेकेदार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में पकड़ी गांव निवासी वार्ड सदस्या प्रियंका देवी ने कहा है कि वार्ड संख्या सात में नल जल योजना को पूर्ण करने के लिए अंशु कंस्ट्रक्शन कर्ण कुदरिया गांव निवासी ठेकेदार अंशु सिंह को दिया गया। 29 जनवरी से किस्तों में 13 लाख दिये गये थे लेकिन ठेकेदार की ओर से योजना को पूर्ण नहीं किया जा रहा है। शेष कार्य पूर्ण या पैसे के लिए ठेकेदार की तलाश की जाती है तो वे फरार मिलते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मामले में वार्ड सदस्या प्रियंका देवी के बयान पर स्थानीय थाना पुलिस ने अंशु सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि ऐसा मामला केवल एक ही पंचायत में नहीं है। मशरक प्रखंड के दुरगौली सहित अन्य पंचायतों में भी जलनल अधूरा है जिसे लेकर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है । सरकारी राशि का गबन कार्रवाई के पेंच में अटकी है जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल अभी तक नसीब नहीं हो पा रहा। कागज पर ही ग्रामीणों को नल जल योजना का पानी पिलाया जा रहा है, लेकिन जांच व कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है।