छपरा:- पांच दिवसीय पल्स पोलिया अभियान में चिकित्सक ने नौनिहालों को पिलाई “जिन्दगी की दो बूंद”

0

छपरा: मशरख पीएचसी में डॉ रिजवान अहमद ने मशरक में 29 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक चलने वाले प्लस पोलियो उन्मूलन अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। क्रार्यक्रम की शुरूआत डॉ रिजवान अहमद ने बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर की। प्रखंड के हर घर के बच्चे को जन्म से लेकर 5 वर्ष तक को इस अभियान के तहत पोलियो का खुराक पिलाना है। इस कार्यक्रम में प्रखंड स्वास्थय प्रबंधक परवेज रजा, डब्लूएचओ अमित कुमार,बीसीएम लव कुश कुमार, सुपरवाइजर अखिलेंद्र सिंह, एएनएम गीता देवी,बीएमसी यूनिसेफ बासुकीनाथ पांडेय मौजूद रहे। मौके पर डॉ अहमद ने बताया कि पाँच दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी पोलियो की दवा उपलब्ध रहेंगी जहां से बच्चों को खुराक दिया जाएगा।जबकि हर चौराहे, बस स्टेन्ड पर भी चंलत पोलियो बूथ लगाया गया है। पीएचसी के पोषक क्षेत्र में कुल 28 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस कार्यक्रम को लेकर टीमों ने अपना अपना कार्य शुरु कर दिया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता पांच दिनों तक लोगों के घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक बुलाएंगे।पोलियो से निपटने के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। जिसमें हर इलाके में जाने वाली टीम से लेकर पोलियो कार्यकर्ता तक का ब्यौरा रखा गया है। पूरे कार्यक्रम के संचालन पर निगरानी रखने के लिए 24 सुपरवाइजर रखे गए हैं। साथ ही इन सभी को गाइड करने के लिए 1 माॅनीटर और टोटल 79 केन्द्र बनाएं गये है।एक भी बच्चा छूट गया सुरक्षा चक्र टूट गया नारे के साथ पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत कर दी गई है। चिकित्सक रिजवान अहमद ने बताया यह दवा 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के लिए आवश्यक है। 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को बार-बार खुराक पिलाने से पूरे क्षेत्र में इस बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है, जो कि पोलियो के विषाणु को पनपने से रोकती है।