छपरा: निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण में समर्थकों की पूछ घटी, मंदिरों में भी नामांकन के समय जैसा नहीं चढ़ रहे हैं प्रसाद

0

छपरा: जिले के माँझी प्रखंड की 23 पंचायतों में सम्पन्न पंचायत चुनाव के बाद नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण जारी है। संख्या एक से 12 पंचायतों के उप मुखिया तथा उप सरपंच का चुनाव व शपथ ग्रहण की औपचारिकता पूरी कर ली गई हैं। शपथ ग्रहण में शामिल होने आए लोगों में इस बात की ब्यापक चर्चा रही कि शपथ ग्रहण आखिर बन्द कमरों में ही क्यों खुले मैदान में क्यों नही। इस सम्बंध में स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अफरा तफरी व शोर शराबा से बचने के लिए हॉल के अंदर ही चुनाव व शपथ ग्रहण का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन का एक तर्क यह भी है कि जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में ऐसा किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उधर नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकांश समर्थक इस बात को लेकर मायूस हैं कि नामांकन के दौरान तो प्रत्यासी जुलूस में शामिल होने के लिए हाथ पांव जोड़ रहे थे लेकिन चुनाव जीतने के बाद आयोजित शपथ ग्रहण में उन्हें कोई नही पूछ रहा है। प्रतिनिधि सिर्फ अपने चहेतों को ही शपथ ग्रहण में ले जा रहे हैं। शपथ ग्रहण में पहुंचे समर्थकों को पूड़ी सब्जी व लड्डू से ही संतोष करना पड़ रहा है जबकि नामांकन के दौरान मीट मुर्गा मछली की पूरी छूट थी। प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी बीरेन्द्र दास ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद शायद ही किसी प्रतिनिधि द्वारा हनुमान जी के लिए लड्डू का चढ़ावा आया है जबकि नामांकन में लड्डुओं की बरसात हो रही थी।