छपरा: राजद द्वारा का बिहार के समर्थन में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने तरैया में निकाला आक्रोश मार्च

0
dharna

मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का पुतला फूंका, विरोध में लगाये गए नारे

छपरा: नए पुलिस विधेयक एवं विधानसभा में विधायकों पर पुलिस द्वारा की गई दुर्व्यवहार मामले में राजद एवं महागठबंधन द्वारा आयोजित बिहार बंद के समर्थन में तरैया में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया। राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने तरैया बाजार स्थित एसएच-73 एवं एसएच-104 सड़क पर घूम-घूम कर विरोध प्रकट किया। इस दौरान नीतीश कुमार मुर्दाबाद, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद एवं काला कानून नहीं चेलेगा, काला कानून वापस लो-वापस लो के नारे लगाये जा रहे थे। वही तरैया बाजार स्थित एसबीआई बैंक के समीप सभी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर खड़े होकर सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और बिहार में लाए गए नए पुलिस विधेयक कानून को काला बताते हुए उन्हें वापस लेने की मांग की। वही तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह दलबल के साथ बंद समर्थकों के हरेक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे। लगभग एक घंटे के अंदर महागठबंधन कार्यकर्ताओं की गतिविधियां सम्पत हुई और आवगम बहाल हुआ। बंद के समर्थन में प्रखण्ड अध्यक्ष अखिलेश यादव, विजय यादव, जिला पार्षद प्रत्याशी मासूम अली, मैनूदीन मिया, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, नरेश राय, सिपाही राय, मुन्ना यादव, समेत दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे।