छपरा: सात लोगों को मिला आपदा राशि का चार चार लाख रुपये का चेक

0

छपरा: मढौरा अंचल अंतर्गत सोमवार को सामुहिक सड़क दुर्घटना एवं डुबने से मृत के निकटतम कुल 7 आश्रितों को 4 लाख के दर से 28 लाख रु का चेक दिया गया। मढ़ौरा अंचलाधिकारी रविंशंकर पांडे ने कार्यालय कक्ष में आपदा में मृतक के पीड़ित निकटतम सात आश्रितो को प्रति आश्रित 4-4 लाख रुपये के हिसाब से कुल साथ को चेक दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

आपदा अनुग्रह राशि जिन जिन मृतकों के नाम आया है, उनमें हसनपुरा गांव के डूबने से मृत नवनीत कुमार, मढ़ौरा के डूबने से मृत लालबाबू साह, असांव गांव के सड़क दुर्घटना में मृत अमर कुमार राम, डूबने से मृत असोइयां गांव के बिहारी राउत, बरदहिया गांव के डूबने से मृत अमित महतो, अवांरी गांव के डूबने से मृत सुमेर उपाध्याय और मिर्जापुर गांव का सड़क दुर्घटना में मृत प्रादुम्मन कुमार के निकट आश्रितों का नाम शामिल था।