छपरा:- शादी समारोह का उत्सव एकाएक मातम में बदला

0
  • कथा मटकोर के भोज के दौरान अचानक हुआ गैस सिलिंडर से हुए रिसाव से लगी आग
  • 5 बच्चे 3 महिला व 4 पुरूष समेत दर्जनभर लोग झूलसे

छपरा: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी बलुआ पिपराटोला गाँव मे एक किसान की बेटी की शादी से पूर्व आयोजित कथा मटकोर के भोज के दौरान अचानक गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के कारण हुई अगलगी की घटना मे 5 बच्चे 3 महिला व 4 पुरूष समेत कुल दर्जनभर लोग झूलसकर जख्मी हो गए। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी एक बच्चा समेत दो लोगो का ईलाज पटना पीएमसीएच मे चल रहा है। घटना देर संध्या की बताई जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार डोरीगंज थानाक्षेत्र के पूर्वी बलुआ स्थित पिपराटोला गाँव निवासी किसान बच्चा लाल राय की पुत्री खुशबू कुमारी की शादी समारोह से एक दिन पूर्व कथा मटकोर का आयोजन था जिसके लिए झोपड़ीनुमा घर के आंगन मे एक तरफ मंडप निर्माण चल रहा था तो दूसरी तरफ सामने आंगन के ही एक बरामदे गैस चूल्हे पर भोज का खाना बन रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तभी गैस चूल्हे से अचानक हुए रिसाव के कारण उठी आग की तेज लफ्टो ने पास मौजूद 4 पुरूष व 3 महिला समेत कुल 7 लोगो को अपनी आगोश मे ले लिया जिसके दौरान 5 बच्चे पास मे ही एक चारपाई पर सोए थे झूलसकर कर जख्मी हो गए। घटना में आर्यन कुमार बिट्टेश्वर राय, रितू कुमार, अनिता देवी, बच्चन देवी, रीना देवी, अंकुश कुमार, अनिश्चित कुमार, मुस्कान कुमारी, अमरेश कुमार, अखिलेश राय तथा प्रमोद कुमार समेत कुल दर्जन भर लोग झूलसकर जख्मी हो गए। जिसमें पटना पीएमसीएच रेफर एक बच्चा समेतएक युवक की हालत नाजुक बताई जाती है। वही शेष अन्य जख्मी लोगो का ईलाज दिघवारा हास्पीटल व छपरा सदर अस्पताल मे चल रहा है।

घटना मे कपड़े अनाज बर्तन आदि समेत बिटिया की शादी के लिए किसान के द्वारा संजोकर रखे गए समान भी जलकर राख हो गए वही इस घटना से आहत क्षेत्र के मुखिया मुन्ना कुमार,बीडीसी जीतेन्द्र राय ने पीडि़त किसान को नकद 5 हजार की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई है। वही इस घटना के बाद गाँव मे शादी समारोह का उत्सव एकाएक मातम मे बदल गया है गाँव मे हर तरफ सन्नाटे का आलम है वही लोग शादी की तैयारियों को भी अंजाम देने मे एकजुट नजर आए।