छपरा: प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को डॉक्टर ने रात में बाहर जाने को कहा, एंबुलेंस भी नहीं दिया

0

छपरा: छपरा के मशरक सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों ने देर रात प्रसव पीड़ा से त्रस्त महिला को अस्पताल से ले जाने के लिए कह दिया। कर्मियों ने कहा कि महिला को बगल के निजी क्लिनिक ले जाए यहां इलाज नहीं हो पाएगा। दरअसल, मशरक सीएचसी में शनिवार को डिलीवरी के लिए भर्ती महिला को घंटों बाद बगैर डिलीवरी कराए निकाल दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने लेबर रूम से बाहर निकाल निजी क्लीनिक भेज दिया। जिसके बाद दर्द से कराहती महिला को परिजनों ने कंधे पर डालकर पैदल निजी अस्पताल की ओर निकल पड़े। वहीं, अधिक रात हो जाने के कारण उन्हें कोई सवारी भी नहीं मिल पा रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

पुलिसकर्मी के पहल पर उपलब्ध हुआ ऑटो

वहीं, मुख्य सड़क पर लाचार मरीज की हालत देख रात्रि गस्ती कर रहे मशरक थाना के जमादार ओम प्रकाश यादव ने ऑटो बुलवाकर निजी अस्पताल भेजवाया। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया की देर रात डॉक्टर संजय कुमार, नर्स निर्मला देवी एवं सीता देवी ने निजी क्लीनिक में जाने को कहकर बाहर निकाल दिया।

अस्पताल से निजी क्लीनिक जाने के लिए ना एंबुलेंस मिला और ना ही कोई अन्य सुविधा। लेबर रूम से बाहर पैदल ही कंधे का सहारा दे कराहती गर्भवती को परिजन लेकर जाने को विवश हो गए। इस संदर्भ में पुछे जाने पर मौजूद चिकित्सक ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। जबकि फोन पर हेल्थ मैनेजर परवेज रजा ने बताया कि एंबुलेंस इमरजेंसी मरीज को लाने गया है।