छपरा: मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों में यास का असर शुरू, तेज हवा और लगातार बारिश शुरू

0

छपरा: जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र में यास तूफान का असर दिखना शुरू हो गया। रात्रि से शुरू हुई बारिश और तेज हवाएं इसके असर से शुरू हो गयी हैं। बिहार सरकार के मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट घोषित कर दिया है।मौसम विभाग ने जारी चेतावनी में बताया हैं कि याश गुरूवार की शाम में बिहार में प्रवेश करेगा तब तक इसका असर दिखना शुरू हो गया है।यास तूफान का प्रभाव विशेषकर 27 से 28 मई तक रहेगा।इसको लेकर सरकार के आदेशानुसार सीओ मशरक ललित कुमार सिंह ने प्रखंडवासियो से अनुरोध किया है कि अगले 24-48 घंटे तक विशेष सतर्कता बरतें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लॉकडाउन के अलावा यास से होने वाली किसी भी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए लोग घरों में ही रहें। अनावश्यक उधर-उधर न घूमें क्योंकि कोई भी दुर्घटना हो सकती है। हमलोगों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। किसी भी हाल में घर से बाहर न निकलें। आवश्यक होने पर अगर बाहर निकलने की बाध्यता है तो कहीं भी पेड़, बिजली के पोल अथवा किसी नुकीले लोहे के चीजों के नीचे खड़े न रहें। जर्जर मकान व दीवार के पास बिल्कुल भी न रहें। कोशिश रहे कि घरों के ऊपरी तल की जगह नीचे के तल पर रहा जाए।