छपरा : चाकूबाजी मे युवक घायल, पटना रेफर

0

छपरा : जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी में एक व्यक्ति को चाकू मारकर अपराधियों ने रविवार की रात को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति भेल्दी निवासी रामेश्वर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र जितेंद्र सिंह बताया गया है । चाकू लगने के कारण गंभीर रूप से घायल जितेंद्र सिंह को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल लाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के अनुसार घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। समाचार लिखे जाने तक चाकू मारने वाले अपराधियों तथा कारणों का पता नहीं चला है। घायल की स्थिति गंभीर रहने के कारण वह कुछ भी नहीं बता पाया।परिजनों के अनुसार घटना घर के समीप की है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM