शिक्षा का स्तर जांचा, संतुष्ट हुए बीईओ

0
education

परवेज़ अख्तर/जीरादेई(सिवान):- जिले के तमाम चिह्नित स्कूलों में औचक निरीक्षण का कार्य पूर्व की भांति पुनः बुधवार को भी जारी रहा। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने चिह्नित स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में दिनभर की गतिविधियों की विधिवत जानकारी ली गई। जिसमें चेतना सत्र, प्रार्थना, साफ-सफाई, शिक्षक-छात्र उपस्थिति से लेकर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता तक की गहन जांच की गई। गौरतलब है कि मंगलवार की देर रात प्राथमिक शिक्षा निदेशक अरविन्द कुमार वर्मा ने एक पत्र जारी किया। जिसमें जिलें के अलग-अलग प्रखंडों के स्कूलों के औचक निरीक्षण करने का निर्देश प्राप्त था। शिक्षा महकमों में गुणवत्ता के उद्देश्य को लेकर स्कूलों की जांच की जा रही है। निदेशक के निर्देश पर बुधवार को स्कूल खुलने के लगभग 20 मिनट पहले ही जीरादेई बीईओ शमसी अहमद खां ने प्रखंड क्षेत्र के प्रा वि भीखपुर औचक निरीक्षण किया।bihar education चेतना-सत्र सुबह 9:30 बजे से संचालित की गई। चेतना-सत्र के पूर्व ही सभी शिक्षक उपस्थित पाये गए। स्कूल में नामांकित कुल 90 बच्चों के विरुद्ध 69 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए। बीईओ ने यहां छात्रों की संख्या संतोषप्रद बताया।संचालित कक्षा का विधिवत अवलोकन किया गया। बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग परंतु स्वच्छ शौचालय पायी गई। एमडीएम मीनू के अनुसार बना था। भोजन की गुणवता एवं भंडारण व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali