छपरा : मशरक में एलआईसी अभिकर्ताओं की हुई बैठक

0
abhiyanta

एजेंट के बदौलत ही एलआईसी हो रहा है कामयाब

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

छपरा : भारतीय जीवन बीमा निगम की छपरा शाखा एक से जुड़े अभिकर्ताओं की बैठक रविवार को मशरक के बंगरा आर एस पेट्रोलियम के प्रांगण में आयोजित की गयी। पूरी चलो प्रतियोगिता को सफल बनाने की चर्चा की गई साथ ही अधिक से अधिक अभिकर्ताओं को इस प्रतियोगिता में शामिल होने का आह्वान किया गया। शाखा प्रबंधक शाखा-1 वीर प्रताप सिंह और विकास अधिकारी मुकुल कुमार सिंह ने कहा कि एलआईसी ही ऐसी संस्था है जिस पर लोगों का भरोसा कायम है। उन्होंने निगम के कई उत्पादों, जीवन उमंग, जीवन लाभ, जीवन लक्ष्य समेत तमाम पॉलिसियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुकुल सिंह ने कहा कि एजेंट एलाईसी की रीढ़ हैं आज पूरे देश में बाजारवाद के बीच एलआईसी की अपनी पहचान व साख हैं।वह एजेंटों के बदौलत ही हैं। एजेंटों के मेहनत व इमानदारी का परिणाम है कि हम पूरे देश में अच्छा काम कर रहे हैं और कामयाब भी हो रहें हैं। विकास अधिकारी मुकुल सिंह ने कहा कि एजेट बिजनेस के साथ लोगों का बीमा कर एक प्रकार की समाज सेवा करतें हैं। क्लब के जितने एजेंट सदस्य हैं उनकेे लिए हर स्तर पर कोई परेशानी नही हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। कार्यक्रम में अभिकर्ता सरोज कुमार सिंह, पूर्व सरपंच जितेन्द्र कुमार सिंह,रंजन तिवारी, ब्रिजेन्द्र मिश्रा,बलराम साह समेत चार दर्जन एजेंट मौजूद रहे।