छपरा MLA ने सदन में उठाया हथुआ मार्केट के बदहाली का मुद्दा

0

छपरा: विधायक ने शहर के विकास के मुद्दे को सदन में उठाया है। मुद्दा यदि विकास का हो तो उसमे छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता की सक्रियता काफी ज्यादा होती है. इसी क्रम में बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान अपने तारांकित प्रश्न में हथुआ मार्केट के बदहाली का मुद्दा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जोरदार तरीके से उठाया.इस दौरान विधायक ने सूबे के नगर विकास मंत्री से अपने तारांकित प्रश्न में पूछा कि क्या यह बात सही है की छपरा नगर निगम के हथुआ मार्केट में नाला की सफाई नहीं होने से जलजमाव के साथ पार्किंग एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से दुकानदारों एवं आमजनो को काफी कठिनाई हो रही है. यदि हां तो सरकार उसको ठीक करने का कब तक विचार रखती है यदि नहीं तो क्यों.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

शहर की प्रमुख समस्या को जोरदार तरीके से उठाए जाने के बाद सरकार ने अपने जबाब में कहा की सरकार इसके लिए चिंतित है और स्वयं विधायक डॉ सी एन गुप्ता की सकरात्मक पहल पर हथुआ राज के अधिकृत प्रतिनिधि से लिखित सहमति मिलने के बाद अविलंब हथुआ राज की खाली जमीन पर शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा.डॉ सी एन गुप्ता के इस पहल से आनेवाले दिनों में निश्चित तौर पर शहर के हृदयस्थली में बसे इस मार्केट पर काफी सहूलियत लोगो को मिलेगी.