छपरा: अब 7 दिनों तक रोज 6 घंटे के लिए बंद रहेगा रेलवे का टिकट काउंटर

0

छपरा: यात्री सेवाओं को कोविड पूर्व की स्थिति के अनुरूप बहाल करने के रेल प्रशासन के प्रयास के क्रम में रेलवे आरक्षण प्रणाली (पी.आर.एस.) आगामी 07 दिनों तक रात्रि में 06 घंटे बंद रहेगा। पी.आर.एस. की 06 घंटे के इस बन्दी के दौरान डाटा के अपगे्रडेषन एवं गाड़ियों के नये नम्बर अपडेट किये जायेंगे। बड़े पैमाने पर यात्रियों के बुकिंग के डाटा मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में योजनाबद्व तरीके से अपग्रेड किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

यह कार्य 14/15 नवम्बर से 20/21 नवम्बर, 2021 तक रात्रि 23.30 बजे से 05.30 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान पी.आर.एस. सेवा (टिकट आरक्षण, करेन्ट बुकिंग, निरस्तीकरण, इन्क्वायरी इत्यादि) उपलब्ध नहीं रहेगी। पी.आर.एस. इन्क्वायरी सेवा को छोड़कर 139 समेत अन्य सभी इन्क्वायरी सेवायें निर्बाध रूप से जारी रहेंगी। यह कार्य रात्रि में इसलिये किया जा रहा है ताकि टिकट बुकिंग सेवा पर इसका प्रभाव न्यूनतम हो तथा यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।

इस दौरान प्रभावित गाड़ियों के आरक्षण चार्ट अग्रिम रूप में तैयार कर लिये जायेंगे। रेल प्रशासन की रेल उपभोक्ताओं से अपील है कि यात्री सेवाओं को कोविड पूर्व की स्थिति के अनुरूप बहाली के रेलवे के इस प्रयास में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।